अपराधहरिद्वार

बेटे, दामाद और समधी ने मिलकर किया तांत्रिक का क़त्ल, खेत में फूंस से जलाया चेहरा..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खेत में जली हुई लाश मिलने के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही लिया।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में लक्सर पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मृतक का बेटा दामाद और समधी भी शामिल हैं।
—————————————-
“अर्धनग्न मिला था जला हुआ शव…..

फाइल फोटो

एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीते 1 नवम्बर को  लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर के पास गन्ने के खेत मे अर्धनग्न जला हुआ शव मिला था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन चेहरा जला होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई।

फाइल फोटो

इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। एसएसपी ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए शव की शिनाख्त करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

फाइल फोटो

एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज मुखबिर तंत्र और मैनुअली रूप से जांच कर ना सिर्फ शव की शिनाख्त की बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
“शराब का आदि था नंदकिशोर, जादू टोने का करता था काम…..

फाइल फोटो: स्वप्न किशोर (एसपी देहात)

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि जांच में मृतक की शिनाख्त नन्दकिशोर पुत्र मुन्नालाल नई बस्ती चंद्र रोड़ थाना डालनवाला देहरादून के रूप में हुई। जिसके दो बेटे और दो बेटियां थी। नंदकिशोर की एक पुत्री पूजा की शादी विजयपाल निवासी मखियाला कला के बड़े बेटे राहुल से हो रखी थी।

फाइल फोटो

नंदकिशोर शराब का आदि था और जादू टोने का काम करता था, जिस कारण नंदकिशोर का परिवार भी उससे परेशान था, कुछ समय पहले नंदकिशोर की पत्नी अपनी बेटी पूजा के ससुराल आकर रहने लगी थी, और नंदकिशोर का बड़ा बेटा रविंद्र उर्फ बिट्टू भी अपने पिता के व्यवहार से परेशान था।
—————————————-
“पहले रची साजिश, फिर दिया अंजाम…..

फाइल फोटो

28 अक्टूबर को नन्दकिशोर अपनी पत्नी से मिलने बेटी की ससुराल आ गया था और शराब के नशे में गाली-गलौच करना व जादू टोने का काम करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर समधी विजयपाल व दामाद राहुल व विकास ने नन्दकिशोर को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 31 दिसंबर को विजयपाल, राहुल व विकास ने नन्दकिशोर के बड़े बेटे रविंद्र उर्फ बिट्टू को रात में अपने घर देहरादून बुलाया, और फिर चारो ने मिलकर नन्दकिशोर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने व पहचान छिपाने का षड्यंत्र रचा।

फाइल फोटो

रात को करीब 12 बजे चारो ने मिलकर नन्दकिशोर का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और उसके शव को खेत मे फेंककर चेहरा फूंस से जला दिया ताकि शव की शिनाख्त ना हो सके। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर मृतक के कपड़े व अन्य सामान बरामद किया गया।
—————————————-
“पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण……
1- रविन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र नन्दकिशोर निवासी नई बस्ती चन्द्र रोड थाना डालनवाला देहरादून
2- विजयपाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- राहुल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4- विकास पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
—————————————-
“बरामदा माल……
1- मृतक की पैन्ट व जैकेट
2- मृतक की अधजली बनियान
3- हत्या में प्रयुक्त रस्सी
4- मृतक का आधार कार्ड
5- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल
—————————————-
“पुलिस टीम……
1- अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार ठाकुर
2- प्र0नि0 कोतवाली लक्सर राजीव रौथाण
3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र, प्र0चौ0 रायसी
4- उ0नि0 मनोज नौटियाल- प्र0चौ0 भिक्कम्पुर
5- उ0नि0 लोकपाल परमार- प्र0चौ0 सुल्तानपुर
6- उ0नि0 कर्मवीर सिहं
7- उ0नि0 दीपक चौधरी
8- हे0कान्स शूरवीर सिहं
9- हे0कान्स0 भूपेन्द्र सिहं
10- कान्स0 रविन्द्र सिहं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!