पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पतंगबाजी का सीजन ऑफ होने के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री बेरोकटोक जारी है। कुछ लोग अभी भी चाइनीज मांझा का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्वालापुर क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। गर्दन में फंसा मांझा निकालने के चक्कर में युवक का हाथ भी जख्मी हो गया। ज्वालापुर मोहल्ला पांवधोई निवासी आदिल सिद्दीकी बाइक पर किसी काम से सराय जा रहे थे। रास्ते में चाइनीज मांझा अचानक उनकी गर्दन में आकर उलझ गया। आनन-फानन में बाइक रोककर उन्होंने चाइनीज मांझा निकाला। लेकिन गर्दन के साथ-साथ मांझा निकालने के दौरान हाथ भी जख्मी हो गया। गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मरहम पट्टी के बाद आदिल ने पुलिस प्रशासन से चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।