
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: घाट पर बैठे प्रेमी जोड़े पर हमला कर नगदी, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 65 हजार की नगदी और कागजात बरामद किए है, वही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताया गया है कि आरोपी नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस के मुताबिक शिवालिकनगर निवासी रौनी माटा अपनी एक दोस्त के साथ काली मंदिर गया था। वहां से लौटने के दौरान दोनों नमामि गंगे घाट पहुंच गए। तभी तीन नशेड़ियों ने लाठी डंडों से दोनों पर हमला कर दिया और डरा धमका कर रौनी की जेब से 70 हजार रुपये की नकदी, एक एंड्रायड मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज लूटकर फरार हो गए।

गंगा घाट पर लूट की सूचना से पुलिस हरकत में आई। तत्काल प्रभाव से अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटो के भीतर घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मेनुवल तरीके अपनाते हुए पूर्व में लूट, चोरी में लिप्त आरोपियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया।
और तकनिकी उपकरणों की मदद से 4.2 हाईवे पर चेकिंग के दौरान भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज जिला भागलपुर बिहार व शेखर पुत्र घनश्याम सैनी निवासी राम किशोर चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को चण्ड़ीघाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 65 हजार की नगदी और पीड़ित का पैन कार्ड बरामद किया गया। वही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया आरोपी नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत, उपनिरीक्षक शशि भूषण जोशी व कांस्टेबल रमेश सिंह शामिल रहे।
————————————————–
“लव मैरिज करने पर युगल को मिल रही धमकियां, पुलिस से लगाई गुहार…..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रूड़की: लव मैरिज करने वाले प्रेमी जोडे ने पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि लड़की के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली रूडकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक युवक ने 15 दिन पहले थाना भगवानपुर क्षेत्र की एक युवती से लव मैरिज की थी। युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि अब लड़की के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
———————————————
“दूसरी गाड़ी भेजने पर यात्री ने ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक को पीटा…..

रूड़की: टैक्सी का किराया लेने गए ट्रेवल्स ऐजेंसी के स्वामी की टैक्सी यात्री ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने इस बाबत पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है। प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी ने बताया कि एक यात्री ने 2 दिन पहले ट्रेवल्स ऐजेंसी पर दिल्ली से माल लाने के लिए सियाज टैक्सी बुक की थी, मगर ट्रेवल्स ऐजेंसी के स्वामी ने सियाज की जगह डिजायर कार भेज दी थी। दिल्ली से माल लाते समय डिजायर कार की डिग्गी छोटी होने के कारण उसमें पूरा सामान नहीं आ सका था। जिससे गुस्साए टैक्सी यात्री ने रूडकी आकर ट्रेवल्स ऐजेंसी स्वामी पर अपनी पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।