देहरादून

रिलायंस शोरूम डाका: प्रिंस और विक्रम के ठिकाने पर पहुंची दून पुलिस, दो-दो लाख का इनाम घोषित..

सरगना सुबोध से पूछताछ में मिली अहम जानकारियां, देशभर में डकैतियां डालकर 70 फीसद कीमत पर नेपाल में बेचा जाता था सोना..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम की डकैती में पुलिस आखिरकार फरार बदमाश प्रिंस और विक्रम के ठिकाने तक जा पहुंची। पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी में दोनों बदमाशों का ठिकाने ढूंढ निकाला और छापा मारकर अहम सुराग जुटाए।

रोहिणी दिल्ली में बदमाशों का फ्लैट खंगालती देहरादून पुलिस

एक दूसरी टीम ने महाराष्ट्र के लातूर पहुंचकर गैंग के सरगना सुबोध से पूछताछ की। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशानुसार टीम ने सुबोध से अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल जवाब किए। इस पूछताछ में गैंग के तौर तरीकों से लेकर फरार चल रहे बदमाशों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

फाइल फोटो

पता चला है कि डाका डालने के बाद जेवरात नेपाल ले जाकर 70% कीमत पर बेचे जाते हैं। घटना से पहले बदमाशों को एक दूसरे के काम और नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है। जिस इलाके में वारदात को अंजाम देना होता है उसके 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में फरार होने के लिए वाहन भी खड़े किए जाते हैं। लंबी पड़ताल और पूछताछ में देहरादून पुलिस को इतने सुराग हाथ लग चुके हैं कि बदमाश किसी भी वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।
—————————————-

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डकैती मामले में पुलिस टीम ने प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह, निवासी दिलावरपुर गोवर्धन, जिला बिदुपुर, बिहार, विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी दिलावर गोवर्धन, वैशाली जिला वैशाली, बिहार को चिन्हित किया है। उनकी धरपकड के लिए बिहार व अन्य प्रान्तों में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। दोनों बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। सेक्टर 24 रोहिणी दिल्ली में एक फ्लैट होने के संबंध में पुलिस टीम को जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने रोहिणी स्थित फ्लैट पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को फ्लैट की तलाशी में घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है।
—————————————-
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रिंस के विरूद्ध जून 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव दिलावरपुर गोवर्धन की मुखिया पूनम देवी के पति लव कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में थाना बिदुपुर, जिला वैशाली में हत्या का मुकदमा पंजीकृत है।

फाइल फोटो

जबकि विक्रम कुशवाह पर थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली में हथियारों के दम पर सुबोध पासवान नाम के व्यक्ति का अपहरण करने और उसे बचाने आये ग्रामीणों पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त दोनों बदमाश 14 जून 2023 को सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड की लूट में भी सांगली से भी फरार चल रहे है।
—————————————-

फाइल फोटो

गैंग लीडर सुबोध कुमार की लातूर पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमाण्ड ली थी। इसलिए एक टीम को लातूर रवाना किया गया था। सुबोध से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। जिसमें किसी घटना को करने से पूर्व 40-50 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग वाहनों को खडा किया जाता था।

फाइल फोटो

वाहन चालकों को केवल दो से तीन व्यक्तियों या उनके द्वारा दिये गए सामान को अपने स्थान से दूसरे पूर्व निर्धारित स्थान तक छोडने मात्र की जानकारी दी जाती थी। इसके अतिरिक्त घटना में शामिल बदमाशों को भी एक दूसरे के नाम व घटना में उनके रोल के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी जाती थी।

काल्पनिक फोटो

जिससे घटना के दौरान किसी के पकडे जाने पर वह अन्य लोगों के सम्बन्ध में और कोई जानकारी न दे पाये।  गैंग डकैती के माल को नेपाल में 70% कीमत में बेचकर उनसे नगद पैसे प्राप्त करता और कुछ समय बाद मामला थोड़ा शांत होने पर पैसों को आपस मे बांट लिया जाता था।
—————————————-
“सुबोध गैंग के कुछ प्रमुख कारनामे…..

फाइल फोटो

पुलिस ने देश भर के अलग-अलग राज्यों में सुबोध गैंग की अंजाम दी गई घटनाओं का भी ब्यौरा जुटाया है। पश्चिम बंगाल के रायगंज में रिलायंस शोरूम में करोड़ों रुपए मूल्य के आभूषणों, बड़ानगर में मन्नापुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के सोने, आसनसोल में मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के सोने, महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस शोरूम में 14 करोड़ के आभूषण, नागपुर में मन्नापुरम गोल्ड में 15 करोड़ का सोना,

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के कटनी में मन्नापुरम गोल्ड से 08 करोड़ कीमत का सोना, राजस्थान में उदयपुर में मन्नापुरम गोल्ड से 12 करोड़ कीमत का सोना, भिवाड़ी में एक्सिस बैंक से 90 लाख कैश तथा 30 लाख का सोना व अन्य प्रांतों में भी लूट व डकैती की घटनाओं का अंजाम दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!