हरिद्वार

दरगाह में खिराज ए अक़ीदत पेश कर मनाया सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: समाजवादी पार्टी को समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता व युवजन सभा हरिद्वार के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में खिराज ए अकीदत पेश कर मनाया। इस दौरान मौसम अली ने स्व. मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए दुआएं की। मौसम अली ने बताया कि नेताजी के संघर्षों से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने धरातल से उठकर बहुमत की समाजवादी सरकार बनने तक की सफलता हासिल की है।

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षामंत्री के महत्वपूर्ण पदों का उन्होंने जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया। ऐसे नेताजी के जन्मदिन को समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक मनाता रहेगा।

फाइल फोटो: मुलायम सिंह यादव..

उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्व. मुलायम सिंह के पदचिन्हों पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ा रहे है, अब उत्तरप्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड में भी पार्टी का जनाधार बढ़ा है, आने वाला समय समाजवादी का है। इस मौके पर हाजी खालिद, शाहरुख, शायान, राजू, ल नईम अब्बासी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!