हरिद्वार: जिले के एक आबकारी निरीक्षक के पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक व्यक्ति आबकारी निरीक्षक से उनके कमरे पर मुलाकात कर रहा है। बातचीत होने पर वह नोट लेकर उनके करीब जाता है। आबकारी निरीक्षक के कहने पर व्यक्ति नोटों को बेड पर पड़े कंबल के नीचे रख देता है। माना जा रहा है कि शराब से जुड़े किसी कारोबारी ने वीडियो पूरी तैयारी के साथ बनाकर वायरल किया है। हालांकि यह पैसे किसलिए लिए गए और पैसे देने वाले कौन हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
वीडियो वायरल में आबकारी निरीक्षक सादे कपड़ों में एक कमरे में आराम करते दिख रहे हैं। पैसे लेकर पहुंचे व्यक्ति ने पहले से अपना मोबाइल आन किया हुआ है। कुछ देर बातचीत के बाद व्यक्ति आबकारी निरीक्षक के पास जाकर नोट आगे बढ़ाता है और फिर निरीक्षक के कहने पर पैसे उनके बेड पर कंबल के नीचे रख देता है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो में आबकारी निरीक्षक उस व्यक्ति पर विश्वास करने का दावा कर रहे हैं और उसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर आबकारी निरीक्षक के कारनामे का भंडाफोड़ कर दिया। हालांकि इस वीडियो को लेकर विभाग के अधिकारी अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। वहीं, आबकारी निरीक्षक इस वीडियो को पुराना बताकर साजिश के तहत एडिट कर वायरल करने का दावा कर रहे हैं। पंच नामा इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर कोई पुष्टि नहीं करता है। बहरहाल, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
——————–