: सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, दो की मौत…
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून/हरिद्वार: देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में सड़क पार कर रहे तीन युवकों को एक कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरे का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। वहीं, कनखल क्षेत्र में हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने यूपी पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देहरादून के सेलाकुई में एक फैक्ट्री में काम करने वाले मनीष पुत्र सियाराम मूल निवासी लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई, विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर हाल पता बायाखाला सेलाकुई और प्रियांश पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया। मनीष और विशाल की मौत हो गई। जबकि टिहरी गढ़वाल निवासी प्रियांश को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिद्वार के कनखल में शनिवार को इंस्पेक्टर के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दूसरे गुट पर फायरिंग की थी। इस मामले में अर्जुन शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा निवासी सैनी मोहल्ला कनखल ने शिकायत देकर बताया कि 11 अक्टूबर की की शाम पांच बजे वह अपने दोस्त अभिषेक पुत्र त्रिलोक कश्यप व सौरभ पुत्र पप्पू कश्यप निवासी सैनी मोहल्ला के साथ अपने घर के लिए जगजीतपुर से जा रहा था। आरोप है कि जब वह शनिचौक के पास इन्द्रा बस्ती पहुंचे तो बाइक सवार कुनाल त्यागी पुत्र राजेन्द्र त्यागी निवासी राजागार्डन जगजीतपुर अपने साथी सागर चौधरी पुत्र नामालूम के साथ आया ओर गाली गलौच की। अर्जुन व उसके साथियों ने जब कुनाल त्यागी व सागर चौधरी को समझाने का प्रयास किया तो सागर ने कुनाल के कहने पर अवैध तमंचे से हवाई फायर कर दिया। पुलिस के मुताबिक कुनाल त्यागी के पिता राजेन्द्र त्यागी लोनी गाजियाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर हैं। कनखल थाना प्रभारी ओसीन जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।