——————————————————————–
: कार्रवाई के लिए डीएम को लेटर भेजेंगे एसडीएम
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पैसे लेने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लक्सर इंस्पेक्टर शिव प्रसाद व्यास और एक शराब कारोबारी ने अलग-अलग वीडियो बयान जारी कर सफाई दी है। यह दोनों वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं। वहीं, यह प्रकरण मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद आबकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम से आबकारी इंस्पेक्टर की तीखी नोंक झोंक हो गई। इतना ही नहीं, आबकारी इंस्पेक्टर ने दस्तावेज दिखाने से मना कर दिया और अपने कार्यालय से बाहर आ गए। इंस्पेक्टर के इस रवैय्ये पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए डीएम को कार्रवाई की संस्तुति करने और तहरीर देने का दावा किया है। जिससे यह मामला अब और ज्यादा तूल पकड़ गया है।
बुधवार को एक वीडियो में आबकारी निरीक्षक ने पैसों के लेन देन की बात से इन्कार करते हुए साजिश के तहत पुराना वीडियो एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाया है। वहीं, एक शराब कारोबारी ने भी यह दावा किया है कि वीडियो में उसकी आवाज एडिट की गई है। इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है। शरारती तत्वों ने उन्हें और आबकारी निरीक्षक को फंसाने के लिए साजिश रची है। वहीं, दूसरी तरफ वीडियो और शिकायतों को लेकर आबकारी निरीक्षक कार्यालय पहुंचे एसडीएम और आबकारी निरीक्षक के बीच तीख् नोक झांक हो गई। एसडीएम वैभव गुप्ता ने आबकारी निरीक्षक से कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व कार्यालय से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन निरीक्षक ने इससे इन्कार कर दिया। वायरल वीडियो के बारे में भी बात करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं आबकारी निरीक्षक कार्यालय का ताला बंद कर वहां से चले गए। एसडीएम ने फोन पर जिलाधिकारी को प्रकरण की जानकारी दी। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि आबकारी निरीक्षक ने उनके और टीम में शामिल अधिकारियों के साथ अभद्रता की है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी को की गई है। इसके अलावा उनके अभद्र व्यवहार को लेकर पुलिस को भी तहरीर दी जा रही है।