अपराधदेहरादून

रेलवे स्टेशन पर लावारिस ब्रीफ केस के अंदर टिक-टिक की आवाज़ आने से मचा हड़कंप..

सूचना फ्लैश होने पर तुरंत खाली कराया स्टेशन, आनन फानन में पहुंची 108 एंबुलेंस और कई विभागों की टीमें..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर लावारिस ब्रीफकेस से टिक-टिक की आवाज आने व विस्फोट होने की आशंका से हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना फ्लैश हुई तो पूरा अमला रेलवे स्टेशन पहुँच गया, यात्रियों व आमजन को घटनास्थल से दूर किया गया, ताकि जान माल की हानि ना हो, कुछ समय बाद ही बीडीएस टीम ने अपने संसाधनों से सावधानीपूर्वक ब्रीफकेस को एकांत जगह जीरो प्लेटफार्म पर ले जाकर नष्ट कर दिया, तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। दरअसल ये पूरा घटनाक्रम एक मॉक ड्रिल था, जो आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन पर किया गया था।दरअसल पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में जीआरपी, जनपदीय पुलिस, बीडीएस व डॉग स्क्वायड, आरपीएफ, टेलीकॉम विभाग, स्थानीय प्रशासन, चिकित्सा विभाग, स्थानीय अभिसूचना इकाई, अग्निशमन दस्ता, रेलवे विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग आदि के द्वारा यह मॉक ड्रिल की गई।सोमवार की शाम 05.05 मिनट पर प्रभारी निरीक्षक टीएस राणा को रेल यात्री से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन देहरादून प्लेटफार्म न. 1 व 2 के बीच बनी लिफ्ट के साईड में एक लावारिस ब्रीफकेस से टिक-टिक की आवाज आ रही है, जिसमे विस्फोटक होने की सम्भावना है। सूचना पर एसएचओ ने तत्काल आर.टी. सेट के माध्यम से नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून व उच्चाधिकारीगणों को सूचना दी। साथ ही नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून से सूचना के संबंध में पुलिस फोर्स, बीडीएस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और अन्य विभागों को तत्काल रेलवे स्टेशन भेजने की मांग की गई। एसएचओ जीआरपी देहरादून ने थाने में मौजूद पुलिस बल को ब्रीफ कर अस्लाह/ HHMD/रस्सा व लाउड स्पीकर के साथ मय फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हुए।इसी दौरान आरपीएफ प्रभारी जय सिंह मय टीम व जिला पुलिस नगर कोतवाली से एसएसआई प्रदीप रावत मय चौकी प्रभारी लक्खीबाग उ.नि. प्रवीण पुण्डीर मय टीम के घटनास्थल पर पहुँच गए। घटनास्थल पर एसएचओ जीआरपी के निर्देश पर फोर्स ने उस स्थान को खाली कराते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। रस्से की मदद से उस जगह की घेराबन्दी की गई। कुछ समय बाद बीडीएस टीम प्रभारी उ.नि. बलवीर सिंह मय टीम व फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी देवेन्द्र चौधरी और सुकृत ध्यानी मय 108 एम्बुलेंस के रेलवे स्टेशन देहरादून पहुँच गए। बीडीएस टीम ने सतर्कता बर्तते हुए काफी मशक्त व मुश्किल का सामना करते हुए BDS डॉग की मदद व अपने संसाधनों से सावधानीपूर्वक ब्रीफकेस को एकांत जगह जीरो प्लेटफआर्म पर ले जाकर ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया।इसी दौरान मौजूदा फोर्स ने लावारिस ब्रीफकेस के मालिक की तलाश की, यात्रियों से ब्रीफकेस के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, लेकिन किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी।

फाइल फोटो: जीआरपी के पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार

एसपी जीआरपी अजय गणपति ने बताया कि मुस्तैदी परखने और रिस्पांस टाइम जांचने के लिए मॉक ड्रिल की गई है। इस मिशन को बिच्छू कोड वर्ड दिया गया, जो सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!