दुष्कर्म पीड़ित गर्भवती ने कोर्ट कैम्पस में ज़हर खाकर जान देने प्रयास, मची अफ़रा-तफरी..
तारीख पर आयी थी पीड़िता, कोर्ट से मांगी थी गर्भपात कराने की अनुमति, पुलिस ने युवती को अस्पताल में कराया भर्ती..
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: दुष्कर्म पीड़ित गर्भवती युवती ने कोर्ट परिसर में अचानक जहर खा लिया। जिससे अफ़रा-तफरी मच गई।आनन-फानन में महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि पीड़िता ने कोर्ट से गर्भपात करने की अनुमति मांगी थी।
इसी सिलसिले में रहे तारीख पर आई थी। माना जा रहा है कि मानसिक रूप से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है।
—————————————
“सितंबर के महीने में दर्ज हुआ था मुकदमा…..
भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बीते सितंबर माह में रोलाहेड़ी गांव निवासी तैय्यब पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वह गर्भवती भी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन करते हुए आरोपी को बीते 9 नवंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी की जेल में होने के चलते पुलिस उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। चार माह का गर्भ गिराने के लिए पीड़िता ने कोर्ट से अनुमति मांगी थी।
—————————————-
“तारीख पर लेकर पहुंची ज़हर…..
मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ रुड़की रामनगर स्थित कोर्ट में तारीख पर आई थी। बताया गया है कि वह जहर भी अपने साथ लेकर आई थी और अचानक ही परिसर में जहर खा लिया। जिससे अफ़रा-तफरी मच गई और आनन-फानन में युवती को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, पुलिस गिरफ्तार से लेकर चार्जशीट दाखिल करने तक अपने हिस्से का पूरा काम कर चुकी है, इसके बावजूद ताजा घटनाक्रम को लेकर पुलिस सकते में आ गई है।