
जिला श्रम अधिकारी ने अपने “इंजीनियर पति पर लगाए संगीन आरोप….
: दूसरी महिला से चैटिंग, पत्नी के गर्भवती होने पर पिटाई
: राज्य महिला आयोग के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: जनपद की श्रम अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी में कार्यरत अपने इंजीनियर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति किसी दूसरी महिला से चैटिंग करता है और दो बार वह गर्भवती हुई तो पति ने आग बबूला होकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया है। राज्य महिला आयोग के आदेश पर देहरादून के थाना रायपुर में आरोपी पति शरद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देहरादून की जिला श्रम अधिकारी पिंकी टम्टा में राज्य महिला आयोग को शिकायत देकर बताया था कि उनकी शादी 14 अक्टूबर 2013 को शरद टम्टा निवासी गोचर चमोली के साथ हुई थी। शरद लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता है। 25 सितंबर 2014 को उन्होंने बेटे को जन्म दिया लेकिन पति और ससुराल वालों ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया इसलिए वह 5 महीने तक अपने मायके नरेंद्र नगर में रही। इसके बाद ससुराल जाने पर पति और ससुरालियों ने दहेज कम लाने का ताना देते हुए उन्हें प्रताड़ित किया। आरोप है कि 2017 में जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो उन्होंने यह बात अपने पति को बताई इस पर वह आग बबूला हो गया। आरोप है कि 2019 में उन्होंने अपने पति का फोन चेक किया तो किसी महिला के साथ चैटिंग का पता चला और पति ने उनकी पिटाई भी की। आरोप है कि पति ने दो संदिग्धों को उनकी हत्या करने के लिए भी भेजा था। रायपुर एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि राज्य महिला आयोग के आदेश पर शरद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।