अपराधउत्तराखंड

किसान यूनियन की नेम प्लेट वाली गाड़ी में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, गांजा और नकदी बरामद..

उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से लाकर देहरादून और हरिद्वार तस्करी करता था गांजा, एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में 17.5 लाख का गांजा बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: देवभूमि को नशा मुक्त कराने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2024” अभियान प्रदेशभर में जोरो पर चलाया जा रहा है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

इस अभियान को सार्थक करने के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तमाम थाना, कोतवाली प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया हुआ है, जिसके चलते दून पुलिस लगातार नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है।

फाइल फोटो

हाल ही में रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान 58 किलो अवैध गांजा बरामद किया था, तब गिरोह के मुख्य सरगना आमिर का नाम प्रकाश में आया था, तभी से पुलिस तस्कर आमिर की तलाश में जुटी थी। बुधवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार तस्कर आमिर को किसान यूनियन की नेम प्लेट वाली गाड़ी के साथ छिद्दावाला चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर कार से अवैध गांजे की सप्लाई देकर लौट रहा था, जिसके कब्जे से करीब 11 किलो अवैध गांजा भी बरामद हुआ है।

काल्पनिक फोटो

पुलिस पूछताछ में तस्कर आमिर ने बताया वह सस्ते दामों में उड़ीसा व आंधप्रदेश से गांजा लेकर आता है और अपनी कार से ही उसे सप्लाई करता था, आज ही वह रिस्पना पुल के पास 10 किलो गांजे की सप्लाई एक ग्राहक को देकर आया है।

फाइल फोटो

लौटते वक़्त उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया दून पुलिस नशा तस्करों के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर 17.50 लाख कीमत का करीब 69 kg गांजा व दो गाड़िया और अन्य समान बरामद कर चुकी है। नशे के धंधेबाजों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
—————————————
“गिरफ्तार तस्कर का नाम पता……
(1).किफायतुल्लाह उर्फ अमीर पुत्र सलीम निवासी मन्सारहेडी पो0 बसेडा थाना छपार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
—————————————
बरामदगी विवरण…..
(1). अभियुक्त के कब्जे से 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद होना ।
(2). अभियुक्त के पास से कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर बरामद
(3). एक इलेक्ट्रानिक व 8000/- रुपये नगर बरामद होना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!