हरिद्वार

बेईमानी की हद: रकम वसूलकर बाउंस कराया चेक, फिर ब्लैकमेल कर मांगी और रकम..

वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान अहमद खान की पैरवी से कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रकम की एवज में दिए गए चेक बाउंस होने के मामले आए दिन सामने आते हैं, लेकिन हरिद्वार में इसके ठीक उलट मामला सामने आया है।

फाइल फोटो

जिसमें उधार देने वाले ने अपनी रकम वसूल करने के बाद भी धोखाधड़ी कर चेक बैंक में लगाकर बाउंस कर दिए गए। इसके बाद मुकदमे और नोटिस का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करते हुए और रकम की मांग की गई।

फाइल फोटो: वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान अहमद

पीड़ित ने अपने अधिवक्ता सलमान अहमद खान की पैरवी से कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

—————————————-
“टाइम से पहले चुका दी थी रकम…..

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर शारदा नगर कॉलोनी निवासी राहुल धीमान ने वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान अहमद खान के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सचिन कुमार से उसकी जान पहचान थी।

फाइल फोटो

घरेलू कामकाज के लिए रूपये की जरूरत पड़ने पर उन्होंने सचिन से 28 जुलाई 2021 को दो लाख रुपये हाथ उधार लिए थे। जिसकी आवाज में चार चेक भी सचिन को दिए थे। निर्धारित समय से भी पूर्व राहुल धीमान ने पूरी रकम सचिन को अदा कर दी।

फाइल फोटो

आरोप है कि सचिन ने घर में पेंट पुताई का बहाना बनाते हुए चेक गुम होने की जानकारी दी और कुछ दिन कूटरचना करते हुए चारों चेक बैंक में लगाकर बाउंस करा दिया। एक चेक के संबंध में राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और बाकी तीन चेक के बारे में नोटिस भेजा।

फाइल फोटो

इसके बाद मुकदमा और चेक वापस करने के नाम पर राहुल से और रकम की डिमांड की। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर राहुल ने पुलिस मे सचिन की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
—————————————-
काम आई सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग……

फाइल फोटो

राहुल धीमान की ओर से उनके अधिवक्ता सलमान अहमद खान ने सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग का हवाला देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आग्रह कोर्ट से किया। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए।

फाइल फोटो

रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सचिन निवासी टीवी स्थापित कॉलोनी रानीपुर के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, अमानत में खयानत की 420 406 467 468 471 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!