अपराधदेहरादून

युवक को वेटर समझ कर 10 रुपये टिप देने पर खूनी संघर्ष, गोली चलने से तीन लोग घायल, 8 आरोपी गिरफ्तार..

तीन गुटों में हुई मारपीट, कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस में कसा शिकंजा, चंद घण्टों में किया गोलीकांड का पटाक्षेप..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: शराब के नशे में हंगामा व फायरिंग करने वाले 8 आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना रायपुर पुलिस को कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है जिसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

सूचना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर ने कैलाश अस्पताल पहुंचकर गोली लगने से घायल हुए दीपक कुमार व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी से पूछताछ कर जानकारी ली।

काल्पनिक फोटो

पीड़ित दीपक ने पुलिस को बताया गया कि बीते चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार में सवार होकर राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में करीब 9:30 बजे पहुंचे, इन्होंने मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली। इनमे से अनुज रावत ने दूसरे पक्ष रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को 10 रुपये गार्ड समझ कर टिप के रूप पर देने लगा।

काल्पनिक फोटो

रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहोल तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर रिंकू के साथी जीतू व वैभव की उन लोगो से मारपीट हुई। इसी बीच जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुलाया। वही घटनास्थल के आगे एक काले रंग की हैरियर कार खड़ी थी। जिसको एक पक्ष ने दूसरे प्रथम पक्ष की समझ कर उसके पास गए और हंगामा करने लगे, तभी कार स्वामी अंशुल अपनी कार हैरियर के नजदीक आकर हटाने लगा तो उन्होंने अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी।

फाइल फोटो

बेवजह मारपीट होता देख अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दीपक के पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया। जिसका इलाज कैलाश अस्पताल नेहरू कॉलोनी में चल रहा है। वही अंशुल का भी दाहिने हाथ में फैक्चर है। इसके साथ ही दूसरे पक्ष के जीतू के सर में चोट है। इस प्रकरण में घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर थाना रायवाला में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी राज किशोर मौर्य व शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह समेत आलोक पटवाल को गिरफ्तार कर लिया साथ ही राज किशोर मौर्य की निशानदेही पर उसके लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस भी बरामद किए गए। इसके साथ ही मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन आरोपी रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी……
1- राज किरण मोर्य पुत्र कृष्ण पाल निवासी गुजरो वाली निकट दूरदर्शन कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।
2- शशांक नेगी पुत्र भारत भूषण सिंह नेगी निवासी दिल्ली फार्म हरावाला देहरादून उम्र 24 थाना डोईवाला
3- अनुज रावत पुत्र विक्रम सिंह रावत निवासी आनंद नगर लेन नंबर 3 बालावाला थाना रायपुर उम्र 30 वर्ष
4- प्रांजल शाह पुत्र प्रमोद शाह निवासी दिल्ली फार्म हरावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
5- आलोक पटवाल पुत्र भारत पटवाल निवासी दिल्ली फॉर्म हररावाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
——————–
1- रिंकू सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी मंगलुवाला नालापानी धूपी घाट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष
2- 2-वैभव भारती पुत्र देवेंद्र प्रसाद भारती निवासी ईश्वर विहार नालापानी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
3- मनोज पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
—————————————
बरामदगी का विवरण…..
1-घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी पिस्टल
2-एक जिन्दा कारतूस
3-एक खोखा कारतूस
4-एक वाहन हैरियर गाड़ी सं0 23 बीएच 3224 ए
—————————————-
पुलिस टीम…….
1- अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला
2- कुन्दन राम थानाध्यक्ष रायपुर
3- नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर
4-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
5-उ0नि0 सुनील नेगी
6-कानि0 किशनपाल
7-कानि0 भुवनेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!