उत्तराखंड में “तबाही का हाई अलर्ट, लौटाए जा रहे पर्यटक, एसडीआरएफ ने संभाली कमान..
हालात पर नजर बनाए हुए हैं सीएम पुष्कर धामी..
: भारी बारिश के साथ आंधी बढ़ा सकती है परेशानी
पंच 👊 नामा ब्यूरो
उत्तराखंड के मौसम विभाग की ओर से तीन दिन का हाई अलर्ट घोषित किया गया है। भारी बारिश और तेज आंधी से जान-माल की हानि की संभावना को देखते हुए पर्यटकों को वापस लौटाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से बात करते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कई जिलों में एसडीआरएफ की 29 टीमें मोर्चा संभाल चुकी हैं।
मौसम विभाग की ओर से तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश के अलर्ट के चलते एसडीआरएफ ने विभिन्न जिलों में टीमें अलर्ट अवस्था में रखा गया है। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूर्णतः अलर्ट रहे व रेस्क्यू उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखें।
पूरे राज्य में एसडीआरएफ ने 29 टीमें देहरादून के सहस्त्रधारा, चकराता, टिहरी में ढालवाला (ऋषिकेश), कोटि कॉलोनी, ब्यासी(कौड़ियाला), उत्तरकाशी में उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट,जानकीचट्टी, यमुनोत्री, पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली, चमोली में गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर,श्री बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग, अगस्तमुनि, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ, पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़, धारचूला, अस्कोट, बागेश्वर में कपकोट, नैनीताल में नैनी झील, खैरना, अल्मोड़ा में सरियापानी, ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर में तैनात की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा पर अस्थाई रूप से रोक लगाए जाने के बाद टिहरी यात्री वाहनों को चेक पोस्ट पर ही रोकने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों के वाहनों को गंगोत्री हाइवे पर भद्रकाली और बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन चेक पोस्ट पर रोककर पुलिस लौटा रही है। क्षेत्र में स्थित होटल,गेस्ट हाउस और लाज में ठहरे तीर्थ यात्रियों को पुलिस यात्रा पर ना जाने की सलाह दे रही है।