: जानबूझकर उलूल-जुलूल बयान से सुर्खियां बटोरते हैं खानपुर विधायक……
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अपनी “जुबानजोरी से अक्सर पार्टी की फजीहत कराने वाले भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर अपने संगठन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। कभी उत्तराखंड को लेकर आपत्तिजनक बयान तो कभी तमंचा हाथ में लेकर डांस करने वाले खानपुर विधायक पार्टी की बार-बार नसीहत के बावजूद अपनी जुबान पर तो लगाम नहीं लगा पाए, उल्टा पत्रकारों पर अपनी भड़ास निकाल दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ चैंपियन के बेहूदा रवैये पर प्रदेश भर के पत्रकारों में नाराजगी है। जगह-जगह चैंपियन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मांग की है कि विधायक अपने कृत्य के लिए पत्रकारों से माफी मांगे।
दरअसल, भाजपा से पहले कांग्रेस में रहने के दौरान भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बयानों से कई बार पार्टी को असहज होना पड़ा। कांग्रेस की सरकार को बीच में छोड़कर भाजपा के पाले में मिलने के बाद भी चैंपियन के उलूल-जुलूल बयान बंद नहीं हुए। पार्टी उन्हें कई बार नसीहत दे चुकी है, इसी कारण सस्पेंड होने और फिर सशर्त पार्टी में वापसी के बावजूद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी बयानबाजी से और विवादों से पीछे नहीं हट रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने रुड़की में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने के दौरान पत्रकारों को बुरी तरह झिड़क दिया। एक पत्रकार से उसकी शैक्षिक योग्यता तक पूछ डाली। सवाल ये है कि अगर चैंपियन इतने ही उच्च शिक्षित और योग्य हैं तो तीन बार का विधायक होने के बावजूद वह कांग्रेस के दो और भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों की किसी भी कैबिनेट का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए। दूसरा सवाल यह है कि क्या यही बौखलाहट विधायक चैंपियन पत्रकारों पर उतारना चाहते हैं। वहीं, पत्रकारों की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने का अधिकार विधायक को किसने दिया है। इस मामले को लेकर रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी और नैनीताल के पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मांग की है कि विधायक चैंपियन को पत्रकारों से माफी मांगनी होगी। अन्यथा आने वाले चुनाव में पत्रकार समाज भाजपा को सबक सिखाएगा।