पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नए साल के पहले ही दिन धर्मनगरी में कई दुखद घटनाएं सामने आई। एक तरफ ज्वालापुर में रात के समय भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजयंत चौधरी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
दूसरी तरफ, कनखल में नए साल का जश्न मनाने घर से निकले एक नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई। उसका शव नदी किनारे मिलने से सनसनी फैल गई।
वहीं, रानीपुर क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी ने सड़क किनारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चिन्मय डिग्री कॉलेज से सीआईएसएफ परिसर के बीच खड़े यूकेलिप्टिस के पेड़ पर उसका शव लटका मिलने से तमाशबीनों की भारी भीड़ लग गई।
इससे पहले नए साल के जश्न के दौरान रविवार की रात ज्वालापुर के पूर्वी नाथनगर में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष और भेल के संविदा कर्मी विजयंत चौधरी ने अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने इन सभी मामलों की गंभीरता से जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं।
—————————————-
“पार्टी करने गया था किशोर……
कनखल की रविदास बस्ती निवासी यश 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र रविवार की रात नए साल की पार्टी करने घर से निकला था। सोमवार दोपहर बैरागी कैंप में गंगा नदी के किनारे उसका शव मिला।
प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा मौक पर पहुंचे। यश के सिर पर कई घाव मिले हैं। जिससे साफ है कि युवक के सिर पर वार करते हुए हत्या की गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि यश रविवर को नववर्ष की पार्टी में शामिल होने गया था। पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे कोई आपसी विवाद भी हो सकता है। पुलिस बहुत जल्द पर्दा उठाने का दावा कर रही है। वहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र में छह साल के बच्चे की हत्या का भी अभी तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है। मोतीचूर के जंगल में मिले शव की गुत्थी भी अनसुलझी है। इसी तरह, सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल शोरूम से 30 लाख की चोरी में भी अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। सिटी क्षेत्र में इन सभी अनसुलझी वारदातों के बीच नए साल के पहले दिन हत्या की घटना सामने आई है। जिससे पुलिस की पेशानी पर बल हैं।
—————————————-
“हरदोई का निवासी था युवक…..
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवालिक नगर चौक के ठीक सामने आम के पेड़ पर एक युवक का शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटका हुआ मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। बताया कि मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन में दर्ज नंबर पर संपर्क साधने पर उसकी पहचान नीरज कुमार निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश हाल निवासी जे कलस्टर शिवालिक नगर के रूप में हुई। नीरज सिडकुल की एक फैक्ट्री मे कार्यरत था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसने खुदकुशी क्यों की है, इस बारे में जांच की जा रही है।