फॉर्च्यूनर गाड़ी में आधी रात “तमंचा लेकर निकला जिम संचालक गिरफ्तार….
: बर्थडे पार्टी में झगड़े के बाद सबक सिखाने निकला था जिम संचालक
: लग्जरी गाड़ी सीज कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मुकदमा
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल में आधी रात फॉर्च्यूनर गाड़ी में अवैध तमंचे के साथ एक जिम संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल जिम संचालक का एक बर्थडे पार्टी में कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह तमंचा लेकर उन्हें सबक सिखाने निकला था। भनक लगने पर पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस उसे कार सहित पकड़कर थाने ले गई। आरोपी हर्षवर्धन पुत्र श्री प्रमोद कुमार निवासी सतीघाट कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाड़ी सीज कर दी गई।
आरोपी का कनखल सतीघाट पर “बुल्स जिम के नाम से अपना जिम है। एसओ कनखल दीपक कठैत ने बताया कि रात करीब 12:05 बजे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को उपनिरीक्षक यशवीर व पुलिस टीम ने मैक्सवेल हॉस्पिटल के पास रोक कर तलाशी लेने पर तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
वहीं, किसी बर्थडे पार्टी में हुड़दंग कर रहे शोभित पुत्र नरेश कुमार निवासी होली चौक कनखल, रोहित पुत्र सुरेश कुमार निवासी बंगाली अस्पताल के पास इंदिरा बस्ती, सहज बोरी पुत्र अमित बोरी निवासी सर्वप्रिया विहार कनखल और हेमा शंकर दास पुत्र स्वर्गीय बलराम दास निवासी चंडी घाट कोतवाली नगर हरिद्वार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग में इन चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।