पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाने के दस्तावेज चेक करने से लेकर उपकरणों की जानकारी जुटाई। एफआईआर की प्रक्रिया, हवालात, साफ-सफाई और मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिसकर्मियों से असलहे खुलवा और बंद कराते हुए हथियारों को लेकर उनका व्यवहारिक ज्ञान भी परखा।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने मुकदमों और वर्तमान में प्रचलित कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। सीओ ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए अभियान में शत-प्रतिशत कार्रवाई व लंम्बित शिकायत प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों को फिंगर प्रिंट लेने के टिप्स भी दिए। साथ ही नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। सबसे पहले उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी ने परेड टीम के साथ सलामी दी।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी, उपनिरीक्षक वाजिंद्र नेगी, हैड मोहर्रिर मुज़फ्फर बेग आदि मौजूद रहे।
—————————————-
कंपकंपाती ठंड में पुलिस बनी मददगार…….
जिले के आला अधिकारियों की नेक पहल के बाद अब अधीनस्थ भी उसका अनुसरण करते हुए जरूरतमंदों के लिए मददगार बन रहे हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के बाद अब ज्वालापुर पुलिस ने कंपकंपाती ठंड में जरूरतमंदों को कंबल बांटने का पुण्य कार्य किया है।
दरअसल, पुलिस ने गश्त के दौरान देखा कि कई जगहों पर लोग शीतलहर के बीच ठंड में रात गुजार रहे हैं। ऐसे लोगों का दर्द समझते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली प्रमुख संस्था हंस फांडेशन से संपर्क किया।
संस्था के सहयोग से सोमवार को सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल और कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जरूरतमंदों को कोतवाली बुलाकर उन्हें कंबल देकर ठंड से लड़ने का हौंसला दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने नेक कार्य पर ज्वालापुर पुलिस की पीठ थपथपाई है।
