
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: देर रात ठेली पर अंडे बेचने वाले युवक की हुई हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, सूचना पर रुड़की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों की तहरीर पर एक नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक अंबर तालाब निवासी युवक आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शताब्दी द्वार के पास अंडे की ठेली लगाता था, मंगलवार की देर रात उसका एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला गाली गलौज से शुरू हो कर मारपीट तक जा पहुंचा। विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाल्टी से ठेली वाले पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंडूखड़क थाना झबरेड़ा समेत एक अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया, और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

लोग दिखाते हिम्मत तो बच सकती थी जान…..
इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें हत्या का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक युवक बाल्टी से आकाश पर ताबड़तोड़ हमला करता हुआ दिख रहा है।। उसके आसपास कुछ और युवक भी खड़े हैं, लेकिन कोई बीच बचाव का प्रयास तक नहीं करता। कई वार होने के बाद आकाश निढ़ाल होकर नीचे गिर पड़ता है। लेकिन हमलावर का गुस्सा शांत नहीं होता। वह फिर भी वार करता रहता है, इस बीच एक ई रिक्शा वाला हमलावर की हैवानियत देखकर रुकता है और बीच बचाव का प्रयास करता है। लेकिन हमलावर के सिर पर खून सवार है, वह ई रिक्शा चालक के साथ भी धक्का-मुक्की करता है। वीडियो पर गौर किया जाए तो आसपास दिख रहे लोग अगर थोड़ी सी हिम्मत दिखाई और हमलावर को रोकने का प्रयास करते तो शायद आकाश की जान बच सकती थी।