पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह के अल्टीमेटम के बाद थाना कालसी पुलिस ने 48 घण्टों के भीतर चार अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल समेत घटना में इस्तेमाल वाहन को भी बरामद किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
———————————-
केस न.1:- बीती 8 जनवरी को शांति प्रसाद उर्फ बबलू पुत्र मुन्ना सिंह निवासी नेवी पोस्ट सैया थाना कालसी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से 18 नग देवदार के स्लीपर चोरी कर लिए, जिस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीन आरोपी जयदीप पुत्र सोहन सिंह ग्राम नेवी तहसील कसी, सुनील पुत्र भोगलू निवासी ग्राम रिखाड चकराता व प्रदीप पुत्र खिल्लू निवासी चापनू कालसी हाल पता बाढ़वाला विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उनके कब्जे से चोरी किए गए 11 नग देवदार के स्लीपर बरामद हुए। पूछताछ में चोरी का माल प्रदीप के पिकअप वाहन से ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी कब्जे में लिया।
———————————-
केस न.2 और 3:- आठ जनवरी को चमन सिंह पुत्र टपकु सिंह निवासी ग्राम दोऊ थाना कालसी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी सात बकरियां चोरी कर कर ली। इसके साथ ही आलम सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम अमराह थाना कालसी ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ पांच बकरी और दो बकरे चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनो मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन चोर प्रदीप पुत्र खिल्लू निवासी चापनू कालसी हाल पता बाढ़वाला विकास नगर, शोभित पुत्र आनंद सिंह ग्राम बजाओ तहसील कसी व इस्लाम पुत्र शब्बीर ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 6 बकरियां बरामद की गई। पूछताछ में चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से रात को छानियों का ताला तोड़कर बकरियों की चोरी कर उन्हेे गैर प्रांत सहारनपुर के मिर्जापुर में लगने वाली पशु पीठ में बेचने के लिए ले जाने की बात बताई। ये भी प्रकाश में आया कि आरोपी प्रदीप ने चोरी के समान को ले जाने के लिए अपने वाहन पिकअप का इस्तेमाल करता था। चोर लोकल होने के कारण पहले चोरी वाले स्थानों की रेकी करते थे और रात में छुप कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
———————————-
केस न.4:- पंडित भारत भूषण शर्मा पुत्र चंद्रमणि शर्मा पीठाधीश्वर श्री महाकाली मंदिर जामन स्रोत ने 8 जनवरी को रात्रि के समय काली मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर एक नथ पीली धातु, एक जोड़ी कानों की झुमकी पीली धातु, एक सुराही चांदी की व एक दान पात्र चोरी करने के संबंध में थाना कालसी पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के अनावरण के लिए दिए गए निर्देशों पर थाना कालसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपी जवाहर पुत्र मैहर सिंह निवासी ग्राम उत्पलटा व योगेश चौहान पुत्र प्रताप चौहान निवासी 282 विकास नगर को घटना में चोरी किए गए शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके विरूद्व जनपद के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट, चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मुकदमे दर्ज है।
———————————
पुलिस टीम में……
1- वैभव गुप्ता, थानाध्यक्ष कालसी
2- एसआई आदित्य सैनी, थाना विकासनगर
3- का0 त्रेपान सिंह, थाना कालसी
4- का0 मोहन कुमार थाना कालसी
5- का0 जसमेर सिंह, थाना कालसी
6- का0 राजेश रावत
7- का0 पुनीत कुमार
8- का0 संजीव कुमार
9- का0 राजीव कुमार
10- का0 अरविंद लिंगवाल