जिले में धूमधाम से मना 75 वां गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में हुए शानदार कार्यक्रम..
प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का डीएम धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने किया स्वागत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देशभर में 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों आदि में ध्वजारोहण हुआ। इसी कड़ी में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड़ ग्राउंड में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन कैम्पस व आसपास के क्षेत्र से आए लोगों के बीच जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन/सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने व राष्ट्रीय गान के बाद परेड़ कमांडर CO लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों का होसला बढाया।निरीक्षण के बाद सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों और पुलिस की विभिन्न यूनिटों ने टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। जनपद हरिद्वार की विभिन्न विभागों कि अलग-अलग झांकियों ने आमजन को जागरुक करते हुए प्रदर्शन किया। तदोपरांत शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पीएमएस हरिद्वार व अन्य स्थानीय स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नन्हे बच्चों द्वारा किया गया नाट्य मंचन विशेष रुप से मनोहारी रहा। कार्यक्रम देख जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व अन्य पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों का उत्साहवर्धन किया बल्कि मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति कर रहे बच्चों को अपने पास बुला कर हौसला अफजाई भी की। विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।