गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मी से चली गोली, पीसीएस अफसर घायल..
अफसर ने घायल होकर भी ध्वजारोहण कर दिलाई शपथ, वायरल वीडियो का एसएसपी ने लिया संज्ञान, मुकदमा दर्ज..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान देहरादून के डोईवाला शुगर मिल में एक सुरक्षाकर्मी की लापरवाही से गोली चल गई। सामने खड़े मिल के अधिशासी निदेशक व पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए।
जिससे अफरा-तफरी मच गई। लेकिन घायल होने के बावजूद पीसीएस अधिकारी ने न सिर्फ ध्वजारोहण किया। बल्कि कर्मचारियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। बाद में उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से लेकर शुगर मिल का स्टाफ मौजूद था। गनीमत रही कि कोई और गोली की चपेट में नहीं आया। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। देर शाम तक इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। आरोपी सुरक्षाकर्मी सुभाष वर्मा के खिलाफ पुलिस की तरफ से हर्ष फायरिंग में अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद शुगर मिल प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। बताया जा रहा है कि शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पूर्व ही गोली चल गई। जिसके 312 बोर के छर्रे निकलकर अधिशासी निदेशक के पेट में लगे। लेकिन घटना के बाद भी उन्होंने ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की शपथ भी दिलाई। इसके बाद अधिक खून बहने व दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
—————————————-
शुरुआती जांच में निकली लापरवाही…..
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच में सामने आया कि डोईवाला शुगर मिल मे ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा ने लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग की।
बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे। इस अवसर पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ व अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की तरफ से हर्ष फायरिंग और आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।