नैनीताल में झंडारोहण से पहले हुआ राष्ट्रगान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो..
झंडारोहण होने पर राष्ट्रगान के साथ दी जाती है सलामी, किसी ने बताई चूक, कोई बोला हुआ अपमान..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: गणतंत्र दिवस पर पूरे प्रदेश में सरकारी ग़ैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान कर देश के संविधान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
इस बीच नैनीताल के एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिसमें कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत व एसएसपी पीएल मीणा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नज़र आ रहे हैं।
कार्यक्रम में झंडारोहण से पहले ही राष्ट्रगान हो गया। वीडियो में पूरा मामला कैद हुए है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुमाऊं कमिश्नर झंडारोहण के लिए डोरी पकड़ कर खींचते हैं, लेकिन झंडा अपनी जगह रहता है।
इस बीच राष्ट्रगान चालू हो जाता है और अतिथियों सहित सब लोग राष्ट्रगान गाने लगते हैं। इसके बाद झंडारोहण होता है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कोई इसे गलती, कोई चूक तो कोई तिरंगे का अपमान बता रहा है। कुल मिलाकर मामला पूर्व प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।