अपराधउत्तराखंड

हरिद्वार के बाद अब “उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर निलंबित जेई….

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में तैनात है आरोपी अवर अभियंता...

इस खबर को सुनिए

: उत्तरकाशी पुलिस ने कसा शिकंजा, 10.48 ग्राम स्मैक बरामद….
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ अभियान चला रही उत्तरकाशी पुलिस ने स्मैक लेकर जा रहे दो तस्करों को धर लिया। इनमें एक आरोपी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निलंबित जेई निकला। खास बात यह है कि जेई साहब को बीते मार्च के महीने में हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा था। जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर यही धंधा शुरू कर दिया।

बीते मार्च माह में हरिद्वार में गिरफ्तार होने पर आरोपी जेई की खबर

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की पहल पर “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई कर रही है। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी हीरालाल बिजल्वाण के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव रौथाण के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम ने सुरागरसी पतारसी कर चेकिंग के दौरान भूपेन्द्र पंवार व अमित कुमार को क्रमशः 5.27 व 5.21 ग्राम (कुल 10.48 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ सिंगल तिराहा विश्वनाथ मन्दिर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एचपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि भूपेन्द्र पंवार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की योजना में जेई (संविदा) के पद पर 2019 से कार्यरत है। मार्च 2021 में वह हरिद्वार में स्मैक के मामले में पकड़ा गया। वह जमानत पर रिहा है। विभाग ने जेई को निलम्बित किया हुआ है। दूसरे आरोपी अमित कुमार ने वर्ष 2017 में पॉलीटेक्निक किया है। वह अपने दोस्त भूपेन्द्र के साथ स्मैक का अवैध कारोबार कर रहा था, अमित से जानकारी प्राप्त हुई कि यह लोग एक ग्राम स्मैक को देहरादून से 3000 रु0 में खरीद कर 10000 रु0 प्रति ग्राम के हिसाब से अलग-अलग बिट बनाकर उत्तरकाशी में बेचते हैं। पूछताछ में यह भी बताया गया कि पहले वह जानने वालों को फ्री में स्मैक देते हैं। बाद में उन्ही के पैसो से स्मैक की खरीद फरोख्त करते हैं। इसके अलावा इनके मोबाईल से कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। ये उत्तरकाशी में लगभग सौ लोगों को स्मैक सप्लाई करते थे। जिनमें कई शिक्षित वर्ग के लोग सम्मलित हैं। कुछ पढने-लिखने वाले बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है, उनके माता पिता के साथ बच्चों की काउंसलिंग की जायेगी, जो आदतन स्मैक की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाये जायेगें उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच में देहरादून से पार्सल बनाकर बस/टैक्सियों में स्मैक की सप्लाई की जानकारी भी प्राप्त हुई है। जिस संबंध में बस व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर आगे से संदिग्ध वाहनों में पार्सलों के बारे में रुटीन चैकिंग की जायेगी।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1- भूपेन्द्र पंवार पुत्र कुशाल सिंह पंवार निवासी जलनिगम कॉलोनी गुफियारा कोतवाली उत्तरकाशी। स्थाई पता ग्राम कोटगा थाना लम्बगांव प्रतापनगर जनपद टिहरी गढवाल उम्र- 28 वर्ष।
2- अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी PWD कॉलोनी उत्तरकाशी स्थाई पता ग्राम देहला थाना सहेतपुर जनपद उना हिमाचल प्रदेश उम्र 29 वर्ष।

———–
पुलिस टीम
1- उ0नि0 तस्लीम आरीफ- कोतवाली उत्तरकाशी
2- उ0नि0 वन्दना नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
3- कानि0 मनोज प्रकाश-कोतवाली उत्तरकाशी
4- कानि0 विजयपाल सजवाण- कोतवाली उत्तरकाशी
5- कानि0 काशीष भट्ट- एसओजी उत्तरकाशी
6- कानि0 पवन चौहान- एसओजी उत्तरकाशी
7- कानि0 नरेन्द्र पुरी-एसओजी उत्तरकाशी
———–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!