पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लुटा गया मोबाइल फोन व चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कोतवाली डालनवाला में धनवीर सिंह चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान निवासी अपर राजीव नगर नेहरु कॉलोनी देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात स्कूटी सवार चालक ने उसके हाथ से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन झपटकर लूट लिया और फरार हो गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के त्वरित अनावरण के लिए डालनवाला प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया, जिसके फलस्वरूप हिमानी गैस गोदाम के पास से चेकिंग के दौरान एक सन्दिग्ध को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से लुटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। स्कूटी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि ये स्कूटी जोगीवाला क्षेत्र से चोरी की थी। जिस संबंध में थाना नेहरू कालोनी में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज है। बरामद चोरी की स्कूटी के आधार पर मुकदमे में चोरी की धाराएं बधाई गई। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी लूट, चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण…..
अनमोल नन्द राजोग पुत्र नवीन नन्द राजोग निवासी- म0नं0- 207 सैक्टर-8बी, बौराड़ी, थाना- नई टिहरी, जनपद- टिहरी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष
—————————————-
पुलिस टीम…..
1- राकेश पुण्डीर, चौकी प्रभारी आराघर,
2- का0 विजय सिंह,
3- का0 आदित्य राठी,
4- हे0का0 किरन (एसओजी देहरादून) टैक्निकल टीम