: दूसरी विवाहिता ने तीन तलाक देने का लगाया आरोप…
हरिद्वार: एक नवविवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण, नन्दोई पर दुष्कर्म व ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी नवविवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 11 मई को उसकी शादी सीतापुर ज्वालापुर निवासी रोहित चौहान से हुई थी। आरोप है कि मायके वालों के शादी में 25 लाख रुपये खर्च करने और 15 लाख रुपये नकद देने के बाद भी ससुराल वाले और दहेज मांगने लगे। 25 लाख रुपये नकद, लग्जरी कार व शिवालिकनगर में मकान की मांग पूरी न होने पर कई बार मारपीट की गई। आरोप है कि नन्दोई ने उसे घर में अकले देखकर कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। ससुर ने भी अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। वहीं पति ने उसकी मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण किया। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नवविवाहिता के पति रोहित चौहान, सास कुसुम चौहान, ससुर देशराज चौहान, ननद रश्मि चौहान व नन्दोई शिवराज चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई निवासी लुबना ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर दहेज में बाइक व पांच लाख रूपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न किया। बाद उसके पति ने तीन बार तलाक बोल दिया। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि पति मोहर्रम अली, ससुर नूरहसन, सास जन्नतुल निसा व ननंद सदफ उर्फ किस्मतुल निसा निवासीगण मोहल्ला अनारपट्टी बेलपुर बाराबंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।