पिरान कलियर: साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले के दौरान कोविड नियमों का उलंघन करने व सड़क पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कलियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे, जिनसे जुर्माने के रूप में 31 हजार सौ रुपये वसूले गए।
पुलिस के मुताबिक कलियर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान मे 10 लोगों के बिना मास्क के चालान किए गए जिसमें 5000 का जुर्माना वसूला गया। 41 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन में चालान किए जिनसे 4100 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही मेले के दौरान सड़क के बीच मे रेहड़ी लगाकर व अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर 69 लोगों के चालान धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत किए गए जिनसे कुल 22000 का जुर्माना वसूला गया।
—————————————-
हुड़दंगियों पर कार्रवाई…
पिरान कलियर स्थित साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स/मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वाले 5 लोगों को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोप है कि मेले के दौरान ये लोग हुड़दंग मचा रहे थे जिससे ज़ायरीनों का परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आरोपी नोमान पुत्र नफीस, साहिल पुत्र इकराम, सुहेल पुत्र रहमान, कमरुद्दीन उर्फ हीरालाल पुत्र अमीचंद, मोबीन पुत्र बाबू को गिरफ्तार किया गया है।