
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नशे की लत पूरी करने के लिए नशेड़ी ने अलग-अलग जगह चार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अजय सिंह के कड़े निर्देश पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार ही नही किया, बल्कि लूटा गया सामना व नगदी भी बरामद कर ली।

दरअसल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून पर आरती शर्मा निवासी फ्रेंड्स एनक्लेव डिफेंस कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि ऑफिस से लौटते समय राजीवनगर कट के पास काले रंग की स्कूटी पर सवार एक युवक ने उसका बैग लूट लिया और फरार हो गया। बैग में दो हजार रुपये और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

वही कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि डालनवाला क्षेत्र में काले रंग की स्कूटी सवार युवक ने तीन अलग-अलग लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। लगातार हुई चार लूट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को स्कूटी सवार युवक की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

कप्तान के निर्देश पर सक्रिय हुई दून पुलिस ने चेकिंग के दौरान बद्री कॉलोनी के पास खाली प्लॉट से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अर्चित नैथानी पुत्र ईश मोहन नैथानी निवासी जलवायु टावर के पास झाजरा थाना प्रेमनगर देहरादून को लूट के माल कब साथ गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
नशे की लत पूरी करने को दिया लूट की घटनाओं को अंजाम…..
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था, पहली लूट में ज्यादा पैसे हाथ ना लगने के कारण अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन उनमें भी नशे के लिए पर्याप्त पैसे नही मिल सके।
—————————————-
कोई अपराधिक इतिहास नही…..

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नशे के दौरान ही चारो घटनाओं को अंजाम दिया, आरोपी का कोई पुराना अपराधिक इतिहास नही है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
—————————————-
पुलिस टीम में…….
1:- कुसुम पुरोहित, फव्वारा चौक चौकी प्रभारी
2:- राकेश पुंडीर, आराघर चौकी प्रभारी
3:- कांस्टेबल ब्रजमोहन, श्रीकांत ध्यानी, मुकेश कंडारी व विजय शामिल रहे।