अपराधहरिद्वार

नशीले इंजेक्शन की डिलीवरी देने पहुंचे दो नशा तस्कर गिरफ्तार..

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कामयाबी, इंजेक्शन की खेप बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नशीले इंजेक्शनों की तस्करी के लिए पिरान कलियर पहुँचे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई। पूछताछ करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

फाइल फोटो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा हैं।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

इसी कड़ी में थाना पिरान कलियर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। दरअसल थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक तस्कर नशीले इंजेक्शन लेकर सप्लाई करने के लिए आम के बगीचे में खड़ा है। सूचना पर एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सूचना पाकर रुड़की सीओ नरेंद्र पंत भी मौके पर पहुँच गए, सीओ की मौजूदगी में तस्कर की तलाशी ली गई, जिसके पास से 20 Buprenorphine इंजेक्शन व 20 Avil इंजेक्शन बरामद हुए। कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर मोनू पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर पिरान कलियर ने अन्य धंधेबाजों के बारे में जानकारी दी। जिसपर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम के साथ मिलकर हज हाउस सड़क किनारे शौचालय के पास से नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने आरहे तस्कर फैजान पुत्र मुशर्रत निवासी मुकरबपुर कोतवाली लक्सर को 850 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ धरदबोचा।

फाइल फोटो

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया गिरफ्तार हुए दोनो तस्करों से पूछताछ की गई, दोनो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेडकॉस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली, अलियास अली, भीमदत्त, कांस्टेबल विक्रम चौहान व जितेंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!