
पंच👊नामा
रुड़की: एक सप्ताह पहले शादी समारोह के बीच से गायब हुए 10 साल के मासूम का शव गाने के खेत से मिलने पर सनसनी फैल गई।

शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि हत्या के बाद शव को खेत में फेंका गया है। पिछले एक हफ्ते से परिजन बालक की तलाश में जुटे हुए थे। 2 दिन पहले ही उसके गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।

रविवार को अचानक मासूम का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
—————————————
सहारनपुर क्षेत्र का निवासी है परिवार…..

उत्तर प्रदेश के बेहट थाना क्षेत्र के लखनौता गांव निवासी सरदार सिंह परिवार सहित 10 साल से थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर गांव में एक मकान में किराये पर रह रहे हैं। वह औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। 19 फरवरी को गांव में एक शादी थी। इस दौरान उनका 13 साल का बेटा कार्तिक शाम तक घर नहीं लौटा, उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

दो दिन पहले ही इस संबंध में उसके पिता की ओर से भगवानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शाम के समय किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि उसके गन्ने के खेत में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया।

तब सरदार सिंह एवं परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।