पेंशन छिनी तो सड़क पर आए दिव्यांग, विधायक ने बुलंद की आवाज़….
पंच👊नाम- रुड़की: प्रधानमंत्री आवासीय योजना से दिव्यांग का नाम काटे जाने व पेंशन ना मिलने पर नाराज सैकड़ो दिव्यांगों ने दिव्यांग समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देते हुए सरकार को जमकर कोसा। दिव्यांगों का आरोप है कि सरकार दिव्यांगों को लेकर तमाम तरह की योजनाओं का बखान करती है लेकिन धरातल पर सब हवाहवाई साबित होते है। उन्होंने सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
रुड़की के नारसन ब्लॉक के सामने दिव्यांग समिति के बैनर तले सैकड़ो दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। दिव्यांगों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना व अन्य पेशनों का लाभ उन्हें नही मिल रहा है जबकि सरकार विभिन्न योजनाओं का बखान करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 5 माह से दिव्यांगों को कोई पेंशन नही मिली है जिसके चलते उनकी हालत बेहद खराब हो चली है। परिवार के पालन पोषण में भी भारी दिक्कतें आरही है। वही धरने को समर्थन देने पहुँचे मंगलौंर विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला, काजी ने कहा सरकार केवल जनता को लूटने का काम कर रही है, आमजन इस सरकार में परेशान है लेकिन कोई भी सुध लेने को तैयार नही है। उन्होंने कहा आने वाले समय मे जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी।