
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की धंधे में उतरे दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने चोरी की दो कारो के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

दरअसल कोतवाली डालनवाला में अमित कालखण्डे पुत्र रामकुमार निवासी सुभाष रोड़ ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी मारुति 800 चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले सागर थापा पुत्र राजू थापा व राजन चौहान पुत्र अतर सिंह चौहान निवासी देहरादून को चोरी की गई मारुति 800 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए ही उन्होंने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया 24 फरवरी को भी राजपुर क्षेत्र से एक वैगनआर कार चोरी की थी, जिसे उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में ओमप्रकाश चौकी प्रभारी करनपुर, हेडकॉस्टेबल मांगेराम, उमेश कुमार व कांस्टेबल अनिल पयाल शामिल रहे।
—————————————
एक किलो चरस के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार……

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला समेत दो नशा तस्करों को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया नशे के विरुद्ध सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिविर प्लांट तिराहा के पास से नशा तस्कर शौकीन पुत्र सलीम व सुभाना पत्नी नवाब निवासीगण ग्राम जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को 1.41 किलो ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। नशे के धंधे में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया गया। पूछताछ के बाद दोनो को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में दीपक द्विवेदी चौकी बाईपास थाना नेहरू कालोनी, हेडकॉस्टेबल राजमोहन खत्री, कांस्टेबल नितिन सैनी व महिला कांस्टेबल निशु शामिल रहे।