हरिद्वार में बढ़ी कांवड़ियों की संख्या, पुलिस ने हाइवे पर सुचारू कराई यातायात व्यवस्था..
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा संख्या में पहुंच रहे कांवड़िये, डायवर्जन का पालन कराने में जुटी पुलिस..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। चहुंओर बम-बम भोले के जयकारे लग रहे हैं। शनिवार से कांवड़ यात्रियों की भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर कांवड़ियों के कतार नजर आ रही है।
इस बीच यातायात व्यवस्था दुुरुस्त कराने के लिए श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर हाइवे पर मोर्चा संभाला। पुलिस टीम ने डायवर्जन का पालन कराने में भी पसीना बहाया। इन दिनों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। आठ मार्च महाशिवरात्रि से पहले शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौटेंगे। पैदल और डाक कांवड़ यात्रियों की भीड़ अभी और बढ़ेगी।इधर कांवड़ यात्रियों की भीड़ से बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। शिव भक्तों की सुविधा को इस बार पहली दफा पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है। शुक्रवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने चिड़ियापुर सीमा पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। शनिवार को भीड़ बढ़ने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चंडी चौकी प्रभारी अशोक रावत, लालढांग चौकी प्रभारी रुकम सिंह नेगी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर हाइवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।