पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वो जमाना और था, जब सिर्फ और सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में वार्षिकोत्सव मनाया जाता था। जिसमें बच्चे अलग पोशाक पहनकर डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग में अपना हुनर दिखाते थे। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरिद्वार की प्रमुख सामाजिक संस्था “अभिप्रेरणा फाउंडेशन” की बदौलत ये नजारा अब सरकारी स्कूलों में भी नजर आने लगा है। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ने लिखने का माहौल देने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को पंख लगाने का काम भी बखूबी किया जा रहा है। पैनासॉनिक के गोद लिए गए हरिद्वार के छह सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव पखवाड़ा मनाया गया। इन 15 दिनों में स्कूलों में अलग-अलग दिन धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने इतनी शानदार प्रस्तुतियां दी कि अतिथियों से लेकर शिक्षक व अभिभावकगण मंत्रमुग्ध रह गए। इन कार्यक्रमों से एक बार फिर यह साबित हो गया कि प्राइवेट स्कूलों के छात्रों से भी तुलना की जाए तो सरकारी स्कूल के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
—————————————-
पैनासोनिक ने हरिद्वार जिले में सात सरकारी विद्यालयों को गोद लिया गया है। कार्यदायी संस्था “अभिप्रेरणा फाउंडेशन” की ओर से जन्मदिन उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, शैक्षिक भ्रमण और वार्षिक उत्सव व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं। इसी कड़ी में छह राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ बनाया गया। जिसमें सभी स्कूलों को मिलाकर 300 से ज्यादा बच्चों ने मंच पर अपना प्रदर्शन दिखाया। अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि अब तक वार्षिकोत्सव पब्लिक स्कूलों में ही बनाए जाते थे। पिछले सात सालों से पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से सरकारी स्कूलों में भी वार्षिकोत्सव आयोजित कर छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। संस्था की समन्वयक पिंकी प्रसाद और सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने हरियाणवी डांस, राधा कृष्ण की रासलीला, शिव तांडव नृत्य, उत्तराखंड के कुमांऊनी और गढ़वाली लोक नृत्य की महक, हास्य नाटक के जरिये शिक्षा का प्रसार-प्रसार किया गया। इस दौरान अवनीश, वैशाली, उजाला, परमीत, मोनिका, सुशीला, संदीप, दीपक, सुनील, सागर, अमित, मोहिनी, प्रीति, जितेंद्र, दीक्षा, रीमा उपस्थित रहे।