सुराज सेवादल ने फूंका पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर का पुतला..
करोड़ो की संपत्ति अर्जित करने पर लगाए भृष्टाचार के आरोप, सीबीआई जांच की मांग..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: भृष्टाचार के विरोध में लगातार आवाज बुलंद करने वाले सुराज सेवादल ने कुमाऊँ पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर का कई जिलों में पुतला दहन किया।
दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के आह्वान पर पिरान कलियर पीपल चौक पर इंतेज़ार प्रधान के नेतृत्व में सुराज सेवादल के कार्यकर्ता एकत्र हुए और पुतला दहन कर भृष्टाचार पर जमकर हमला बोला। दल के वरिष्ठ नेता इंतेज़ार प्रधान ने पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर सुजीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एई से चीफ इंजिनियर बनने के सफर में सैकड़ो करोड की संपत्ति अर्जित की है, यह सारा धन भ्रष्टाचार से कमाया हुआ है और जनता का हक छीनकर तिजोरियां भरी गई है। इस संपत्ति जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया विजिलेंस की जांच हुई तो सचिव द्वारा 1.85 लख रुपए की पेनल्टी डालकर उन्हें बहाल कर दिया गया, जबकि उसको जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए था। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस संपत्ति को सरकार में निहित करना चाहिए। इंतेज़ार प्रधान ने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो सुराज सेवा दल पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच के लिए सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ेगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वही सुराज सेवादल के पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष रईस अहमद ने कहा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में भृष्टाचार के अनेकों मामले उजागर किए गए है। ऐसे भृष्ट अधिकारियों को सुराज सेवादल सलाखों के पीछे भेजने का काम करता रहेगा। मौसम मास्टर, साबिर राणा, जीसान मिर्जा, हसरत साबरी, मुन्तजिर, जमाल अहमद, इरफान अहमद, राव आफताब, अफसर, राव आलम, राशिद, अहतसाम, बालू, असलम, सलीम आदि मौजूद रहे।