अपराधहरिद्वार

कुख्यात “सेठी गैंग ने लूटा था एक करोड़ का कॉस्मेटिक, सरगना सहित दो गिरफ्तार….

पुलिस और एसओजी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी..

इस खबर को सुनिए


: सिडकुल से रोहतक हरियाणा भेजा जा रहा था माल…..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल से हरियाणा भेजा जा रहा एक करोड़ का कॉस्मेटिक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुख्यात “सेठी गैंग ने लूटा था। पुलिस और एसओजी ने गिरोह के सरगना सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक करोड़ की लूट का पर्दाफाश किया।


करीब 1 सप्ताह पहले सिडकुल की हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी से एक करोड़ से ज्यादा का कॉस्मेटिक सामान ट्रक से रोहतक हरियाणा भेजा जा रहा था। बहादराबाद में हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास कार सवार बदमाशों ने ट्रक रोककर चालक को बंधक बना लिया और मंगलौर क्षेत्र में ले जाकर माल लूट लिया था। एक करोड़ से ज्यादा का माल दूसरे ट्रक में लोड करने के बाद बदमाश चालक और खाली ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने प्रभारी थाना अध्यक्ष व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, सहायक थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर और श्यामपुर के सहायक थानाध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने रुड़की मंगलौर हाईवे पर ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े करीब 1200 कर्मचारियों से पूछताछ की और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। आखिरकार घटना को अंजाम देने वाला सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि निवासी जेजे कॉलोनी थाना पंजाबी बाग दिल्ली और उसके साथी शैलेश चौधरी निवासी परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गैंग के सरगना सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 90 लाख रूपए का माल और घटना में इस्तेमाल तमंचा व कारतूस और 12 टायर ट्रक बरामद कर लिया है। घटना में शामिल सोनू निवासी अमृतसर पंजाब और देवेंद्र निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम दबिश दे रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए ढाई हजार रुपए का इनाम भी दिया है। इस दौरान एसपी क्राइम पीके रॉय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी सदर विशाखा अशोक, एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव भी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!