हरिद्वार में भाजपा जिलाध्यक्ष को नहीं पहचानते पुलिसकर्मी, सीएम धामी के आने पर फिर हुआ हंगामा..
हर बार रोकने पर फूटा जिलाध्यक्ष का गुस्सा, बोले फोटो लगवानी पड़ेगी क्या, धक्का देने का भी लगाया आरोप..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार दौरे के दौरान एक बार फिर पुलिसकर्मियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को रोक लिया। लेकिन इस बार डामकोठी पर जिलाध्यक्ष का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिसकर्मियों को खरी-खोटी सुना दी। जिलाध्यक्ष ने यहां तक कह डाला कि क्या अब फोटो भी लगवानी पड़ेगी। जिला महामंत्री आशु चौधरी, प्रवक्ता लव शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने अंदर जाने से मना कर दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मान-मनौव्वल करते हुए जिलाध्यक्ष को शांत कराया और अंदर लेकर गए। दरअसल, यह पहला माैका नहीं है जब जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को पुलिसकर्मियों ने रोका है। इससे पहले भी टोका-टाकी को लेकर नोंक झोंक हो चुकी है। जिससे यह माना जा रहा है कि हरिद्वार में पुलिसकर्मी शायद सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष को नहीं पहचानते हैं। हालांकि, हंगामे के दौरान भी पुलिसकर्मियों का कहना था कि उनके पास लिस्ट है। उसके अनुसार ही अंदर जाने दिया जा रहा है। इस पर प्रवक्ता लव शर्मा और महामंत्री आशु चौधरी का कहना था कि लिस्ट में नाम होने के बावजूद जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं को रोका गया।
—————————————-
मीडिया के सामने छवि खराब कराना चाहते हैं……
पूरे हंगामे के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल पुलिस अफसरों से उलझते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में संदीप गोयल पुलिस अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाते हुए कह रहे हैं कि हमारा फोटो थाने में लगा लो। कोई यहां रोक रहा है कोई वहां रोक रहा है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि पत्रकारों के सामने क्यों छवि खराब करना चाहते हो। हालांकि, मीडियाकर्मियों के पूछने पर संदीप गोयल ने सिर्फ इतना कहा कि हमने अपनी बात रखी है। ये पूरा मामला आंतरिक है और इस संबंध में मुझे और कुछ नहीं कहना है।