पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में नशे के धंधेबाजों को लगातार सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।साथ ही प्रत्येक शनिवार जन जागरूकता के लिए पुलिस गांव दर गांव चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर लाडपुर और रुड़की से स्मैक लेकर आता था, तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया पुलिस कप्तान के निर्देश पर नशे के खिलाफ थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया हैं। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नए पुल से बीच वाली नहर पटरी पर 52 दर्रा की ओर आम के पेड़ पास सन्दिग्ध युवक श्रवण कुमार पुत्र रमेश गिरी को हिरासत में लिया गया।
क्षेत्राधिकारी रुड़की को मौके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तस्कर देवबंद का गैंगेस्टर है और लंबे समय से लाडपुर और रुड़की से स्मैक लाकर सप्लाई कर रहा था।तस्कर मूल रूप से देवबंद का निवासी है वर्तमान में सिंचाई सुविधा विभाग कॉलोनी धनौरी चौकी क्षेत्र में रह रहा था। उसने पूछताछ में नशे की धंधे से जुड़े कई अन्य आरोपियों के नाम भी बताएं हैं। जल्दी कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेडकॉस्टेबल जमशेद अली व कांस्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।