मिट्टी के दिए जलाएं, खुशियों से घर आंगन महकाएं: श्रीमहंत रविंद्र पुरी..
दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जलाने की अपील,, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का जोरदार स्वागत..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि मिलजुल कर त्यौहार मनाए और राष्ट्र रक्षा में अपना सहयोग दें।
साथ ही उन्होंने मिट्टी के दीए जलाने और कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील भी की। मंगलवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज और फिर रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी में दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जरूर जलाएं। क्योंकि देश के जवान हम सबकी रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं। कितने ही जवान अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं। ऐसे में हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि त्योहार पर शहीदों को याद रखें। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा और इंस्टीटयूट के निदेशक वैभव शर्मा ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर डा. मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, आरए शर्मा, कुसुम लता, शिल्पा गिरि, प्रियंका वशिष्ठ, नवीन धीमान, अश्वनी जगता, हिमांशु, दिव्या, नैना, संगीता, अमित सैनी, संदीप बर्मन आदि मौजूद रहे।