राजनीतिहरिद्वार

सांसद व शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज़ में किये भाजपा पर हमले, वीरेंद्र के पक्ष में बनाया माहौल..

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुँचे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, खादर में उमड़ा जनसैलाब..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: चुनावी अखाड़ा पूरी तरह से जम चुका है, आगामी 19 तारीख को मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे, इससे पूर्व तमाम प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है।

xr:d:DAF8QajVW-E:14,j:7486526587445722060,t:24020904

जहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के रूप में जनसभाओं को संबोधित कर चुके है।

फाइल फोटो: वीरेंद्र रावत

तो वहीं हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में पहले प्रियंका गांधी और अब मशहूर शायर व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी रोड़-शो और जनसभा को संबोधित किया हैं। प्रियंका गांधी की सफल जनसभा के बाद इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा ने कांग्रेसियों में जान डाल दी। खचाखच भीड़ के मैदान को इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में संबोधित किया, बीच-बीच में शायरी के जरिये उन्होंने खूब वाह वाही भी लूटी। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने संबोधन में कहा सरकार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है, उन्होंने इस शेर पढा “ज़ख़्म पे ज़ख़्म खा के निकले है, हॉं मगर मुस्करा के निकले हैं, सर झुकाने का हुक्म जब आया, और भी सर उठा के निकले हैं। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत लगातार जनसपंर्क, और जनसभाओं के जरिये जनता के बीच बने हुए है, डोर टू डोर जाकर लोगो से वोट की अपील कर रहे है।  हरिद्वार सीट से लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनपद हरिद्वार पहुँचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व मशहूर शायद इमरान प्रतापगढ़ी ने पहले मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उनका काफिला बढ़ेडी राजपुतान जहा कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ इमरान प्रतापगढ़ी का काफिला खादर के मगरूमपुर पहुँचा जहा उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने के लिए खादर व आसपास से भारी भीड़ इकठ्ठा थी, इमरान ने अपने अंदाज में शायरी के साथ भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा एक ऐसा वक़्त जब लोग आपकी परछाई से डर रहे हो।तब आपकी आवाज उठाने वाले आपके भाई इमरान प्रतापगढ़ी को राहुल गांधी ने हाथ पकड़कर सीधे राज्यसभा में बैठाने का काम किया, ये उनका अहसान है और अब उस अहसान को चुकाने का वक़्त आगया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी गजल की लाइने पढ़ी “जुल्म की रात से नही डरते सख़्त हालात से नही डरते, तुमको तारीख ये बता देगी, हम किसी बात से नही डरते, वक़्त के हाकिमों को चेहरे पर, आईना हम दिखा के निकले है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव भारतीय जनता अकेली नही लड़ रही है उनका सपोर्ट एजेंसियां कर रही है, उनका सपोर्ट बसपा और निर्दलीय भी कर रहे है, इसलिए होशियार होकर और सोचसमझ कर मतदान करे, आपका एक-एक वोट कीमती है। उन्होंने कहा हरिद्वार के लोगों ये चुनाव बड़ा अहम चुनाव है, इसलिए सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी, तभी फिरकापरस्त ताकतों को जवाब दिया जा सकता है। वही कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने भी मंच से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत के लिए वोट की अपील की।
————————————-
हरीश रावत का गढ़ माना जाता है खादर……हरिद्वार सांसद और मुख्यमंत्री रहने के दौरान से ही हरिद्वार का खादर क्षेत्र हरीश रावत का गढ़ माना जाता है। बताया जाता है कि खादर के अधिकांश जिम्मेदार लोगों को हरीश रावत नाम स्व जानते है। उसी गढ़ में आज कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस की इस जनसभा में उमड़ा जनसैलाब देखकर इमरान प्रतापगढ़ी समेत अन्य कांग्रेसी नेता गदगद नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!