: एसटीएफ की पड़ताल में खुलकर सामने आई खूंखार इरादों की परतें….
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: ऑनर किलिंग की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश होने के बाद एसटीएफ ने मंगलौर क्षेत्र के दो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एसटीएफ की पड़ताल में खूंखार इरादों की परतें खुल कर सामने आई है। पता चला है कि हरिद्वार के एक नवविवाहित जोड़े की हत्या के लिए पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि को 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। कोर्ट में पेशी के दौरान नव दंपति को गोली मारकर हत्या की जानी थी।
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एसटीएफ ने पौड़ी जेल से कुख्यात नरेंद्र बाल्मीकि की ओर से जेल से हत्या की सुपारी लेने का पर्दाफाश किया था। इस मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ ने छानबीन करते हुए नरेन्द्र वाल्मीकि को सुपारी देने वालों की कुंडली खंगाली। जिसके बाद राजकुमार त्यागी निवासी ग्राम तांशीशीपुर थाना मंगलौर और नीरज त्यागी निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुबूल किया कि पारिवारिक मामले में इज्जत और नाक बचाने के लिए उन्होंने पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र बाल्मीकि से 10 लाख रुपए की सुपारी तय करते हुए कोर्ट में पेशी के दौरान नवविवाहित जोड़े की सत्या का काम सौंपा था। बताया कि उन्होंने एक फेक आईडी पर चलने वाले सिम से नरेंद्र बाल्मीकि से बात की थी। इस काम के लिए चार लाख रुपये एडवांस भी दिए थे, बाकी रकम हत्या के बाद दी जानी थी। गौरतलब है कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि भी तांशीपुर गांव का ही रहने वाला है। वह 2015 में अपने गांव निवासी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज्यपाल की हत्या भी करा चुका है। इसके अलावा रुड़की देहात क्षेत्र में रंगदारी की कई घटनाओं में भी नरेंद्र वाल्मीकि का नाम सामने आ चुका है।