हरिद्वार

हरिद्वार लोकसभा में 59.01 फीसद मतदान, उत्तराखंड में पड़े कुल 53.56 प्रतिशत वोट, हार-जीत को लेकर आंकड़ेबाजी शुरू..

फेसबुक पर मतदान की वीडियो डालकर फंसा युवक, नशे में धुत्त मिला मतदान अधिकारी, सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, (प्रदेश भर की सुर्खियां)

इस खबर को सुनिए

उत्तराखंड-ब्यूरो
हरिद्वार: मामूली विवाद को छोड़कर प्रदेश की पांचों सीटों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। हरिद्वार लोकसभा में शाम पांच बजे तक कुल 59.01 फीसद मतदान हुआ है। शहर के मुकाबले देहात के मतदाताओं ने ज्यादा दमखम दिखाया है। जबकि साल 2019 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत 59.18 पर रहा था। इसके साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों में हार जीत को लेकर आंकड़ेबाजी भी तेज हो गई। वहीं, उत्तराखंड में कुल 53.56 प्रतिशत वोट पड़े हैं। हालांकि, पांच बजे तक भी कई पोलिंग बूथों के अंदर मतदाता मौजूद थे, इसलिए आंकड़ों में मामूली बढ़त हो सकती है। प्रदेश भर से मतदान से जुड़ी अलग-अलग रोचक खबरें आ रही हैं। हरिद्वार में जहां एक रिटायर्ड भेलकर्मी ने ईवीएम मशीन पर गुस्सा उतारते हुए मुक्के से तोड़ने का प्रयास किया। वहीं, उधमसिंनहर में एक युवक ने वोट डालते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। उसकी इस हरकत का आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। दूसरी तरफ, कोटद्वार में एक मतदान अधिकारी डयूटी से गायब मिला। तलाश करने पर वह नशे में धुत्त पाया गया। इसी तरह, उधमसिंहनगर के कुछ गांवों में सड़क न बनने पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करते हुए एक साथ सभी प्रत्याशियों को ठेंगा दिखा दिया।

फाइल फोटो

वहीं, नैनीताल से एक दुखद खबर भी आई है। मतदान डयूटी में तैनात एक चिकित्साधिकारी की कार खाई में गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। कुल मिलाकर मतदान के दौरान कहीं कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई है। जिससे चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है। हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सभी को कार्मिकों को शाबाशी देते हुए मतदाताओं को धन्यवाद दिया।शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत बीजेपी के लिए खतरे की घंटी…..!
भाजपा के गढ़ माने जाने वाले शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम रहना भाजपा के लिए चिंता का सबब बन सकता है। हरिद्वार शहर सीट पर 54.00%, बी एच ई एल – 60.00%, धर्मपुर – 50.80%, डोईवाला – 57.20%, ऋषिकेश – 51.30%, रूडकी – 51.30% मतदान स्थानीय विधायक पर सवाल खड़े करता नजरबा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन झा बताते है कि शहरी इलाकों में काम वोटिंग प्रतिशत इस बात की ओर इशारा करता हैं कि राममंदिर को लेकर मतदाताओं में उत्साह नहीं देखा गया। झा ने बताया कि यही वजह रही की धीमी गति से मतदान हुआ जबकि ग्रामीण क्षेत्र खासकर मुस्लिम इलाको में बंपर वोटिंग हुई जो भाजपा के लिए बड़ी चिंता हो सकती है।
—————————————-

फाइल फोटो

कोटद्वार के बूथ 63 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर पांच में अपर कालाबड़ के मतदान अधिकारी के नशे में धुत और मतदान केंद्र से गायब था। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पता चला कि एक मतदान अधिकारी मतदान केंद्र छोड़कर चला गया।

फाइल फोटो

पीठासीन अधिकारी ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। पीठासीन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को मतदान अधिकारी की सूचना देकर उसकी तलाश शुरू की गई।

मतदान के बाद वापस लौटती पोलिंग पार्टियां

कुछ देर बाद वह घर में नशे में धुत्त पाया गया।
—————————————-
फेसबुक पर वीडियो डालना पड़ा भारी……उधमसिंहनगर में मतदान के दौरान एक युवक ने ईवीएम मशीन की वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दी। युवक ने कैप्शन में लिखा कि देश के हालत को देखते हुए आज लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को वोट दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
—————————————-
सड़क नहीं तो वोट नहीं…..

फाइल फोटो

उधमसिंहनगर के दिनेशपुर और रुद्रपुर थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनपुर और गूलरभोज हरिपुर जलासाय, कोपा लालसिंह, मुनस्यारी सहित कई गावों के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है।

फाइल फोटो

अर्जुनपुर में 12 सौ ग्रामीणों में से कुछ ही वोट पड़े हैं। जबकि बौर जलाशय के पार पांच गावों के लिए बनाए गए बूथ पर भी कम लोग ही मतदान के लिए पहुंचे। दिनेशपुर के अर्जुनपुर के ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है।
—————————————- प्रदेश की पांचो सीटों पर मत प्रतिशत…..
हरिद्वार – 59.12
पौड़ी- 48.79
टिहरी- 51.28
अल्मोड़ा- 44.43
नैनीताल-उधमसिंह नगर- 59.39हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में विधानसभावार मत प्रतिशत……
भगवानपुर -67.13
हरिद्वार ग्रामीण- 73.21
हरिद्वार -59.12
रानीपुर -60.00
ज्वालापुर-64.30
मंगलौर -61.30
झबरेड़ा -64.13
लक्सर -60.00
खानपुर-58.60
रुड़की -51.30
पिरान कलियर 61.42
ऋषिकेश -51.30
डोईवाला -57.20
धरमपुर-50.80
—————————————-
5 बजे तक 59.01

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!