उत्तरा👊खण्ड-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही का सिर फोड़ने का मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ था कि एक सिपाही ने अपने ही चौकी प्रभारी पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला में सामने आई।
ऐसा बताया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही के चलते सिपाही सस्पेंड चल रहा था। इस बीच मामूली बात को लेकर उसका चौकी प्रभारी से विवाद हो गया। फिलहाल मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
————————————–
घायल चौकी प्रभारी अस्पताल में भर्ती……
खबरों के मुताबिक, थाना लक्ष्मण झूला की जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल अनुराग पाल को हाल ही में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने के कारण सस्पेंड कर दिया था।
मंगलवार की दोपहर रामझूला चौकी प्रभारी राज विक्रम सिंह पंवार के साथ सिपाही अनुराग पाल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि सिपाही अपने साथ फरसा लेकर आया था। उसने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया।
गर्दन और कंधे के बीच फरसा लगने से वह घायल हो गए और राजकीय चिकित्सालय लाया गया। आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जानलेवा हमले के मामले में उसे जेल भेज दिया गया है।