पंच👊नामा- हरिद्वार: एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि साल 2019 में उसकी शादी गढ़मीरपुर निवासी युवक से हुई थी। मायके वालों ने शादी में काफी दहेज दिया था। आरोप है कि शादी की पहली ही रात पति ने उससे बात तक नहीं की। उल्टा अपने मोबाइल में दुखभरे गाने सुनने लगा और उसे भी सुनाए।
महीने भर बाद ही ससुराल वाले दहेज में घटिया सामान लाने के ताने देने लगे। बाइक की जगह बुलेट की डिमांड की गई। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर सास ने जबरन दवाई खिलाकर गर्भपात भी कराया। अगस्त 2020 में पति ने दूसरी शादी करने की धमकी दी और व्हाटसएप पर बंदूक हाथ में लिए फोटो भेजकर उन्हें डराया गया। करीब सवा साल से पीड़िता अपने मायके में है। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।