हरिद्वार

मनीषा के रूप में एसएमजेएन पीजी कॉलेज के खाते में जुड़ी एक और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि..

एसएमजेएन की छात्रा रही मनीषा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम में बनाई जगह, हरिद्वार व कॉलेज परिवार में खुशी की लहर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाने वाली मनीषा चौहान के रूप में शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय एसएमजेएन पीजी कॉलेज के खाते में एक और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि जुड़ गई। दरअसल, मनीषा 2016 से 2019 के बीच एसएमजेएन कॉलेज में स्नातक की छात्रा रही है।

फाइल फोटो

मनीषा के परिवार और हरिद्वार के बाशिंदों के साथ-साथ अपनी पूर्व छात्रा की उपलब्धि पर एसएमजेएन कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने मनीषा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कॉलेज के छात्र हर क्षेत्र में अपने परिवार, कॉलेज और धर्मनगरी का मान बढ़ा रहे हैं।

फाइल फोटो: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज

मनीषा चौहान ने भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि मनीषा भी वंदना कटारिया की तरह हॉकी टीम में शानदार प्रदर्शन करेगी।

फाइल फोटो: सुनील कुमार बत्रा

कॉलेज प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने मनीषा चौहान को बधाई देते हुए कहा कि वह कॉलेज की होनहार छात्रा रही है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी वह मेधावी थी। मनीषा के चयन से कॉलेज का भी मान बढ़ा है। ये वास्तव में हम सबके लिए गौरव का क्षण है।

फाइल फोटो

इतिहास विभाग के अध्यक्ष व कॉलेज के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. संजय माहेश्वरी ने बताया कि मनीषा इतिहास की क्लॉस में अक्सर उपस्थित रहती थी। मनीषा ने पढ़ाई और खेल के बीच बेहतर तालमेल बैठाया। उसी का नतीजा है कि अच्छे नंबरों से स्नातक उत्तीर्ण करने के साथ ही उसने खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

फाइल फोटो

मनीषा की उपलब्धि से पूरा कॉलेज परिवार गौरवान्वित हुआ है। खेलकूद अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह तोमर ने भी मनीषा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ शिवकुमार चौहान व डॉ मनोज कुमार सोही ने कहा कि खेलकूद में मनीषा की परफार्मेंस से उन्हें विश्वास था कि मनीषा एक दिन जरूर देश के लिए खेलेगी। असिस्टेंट प्रोफेसर विनय थपलियाल, डॉ सुषमा नयाल, डॉ जेसी आर्य सहित पूरे कॉलेज परिवार ने मनीषा की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बधाइयां दी हैं।
—————————————-
पहला मैच खेलने जाएंगी बेल्जियम, फिर इंग्लैंड……

फाइल फोटो

हरिद्वार से वंदना कटारिया के बाद श्यामपुर की मनीषा चौहान ने भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाई है। टीम में घोषणा के बाद मनीषा चौहान के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। मनीषा चौहान के पिता ज्ञान सिंह सेना से रिटायर्ड हैं और मनीषा चौहान ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया था।

फाइल फोटो

जिसके बाद मनीषा चौहान को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई। जल्द ही भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग खेलने बेल्ज़ियम और इंग्लैंड जाएगी। मनीषा चौहान का जन्म सन 1999 में हरिद्वार के श्यामपुर में हुआ। मनीषा ने श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर मे शिक्षा के दौरान स्कूल की ओर से हॉकी खेलना शुरु किया।

फाइल फोटो

सीबीएसई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और बेस्ट ऑफ प्लेयर ख़िताब जीता। 2016 में जूनियर वुमेन नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में कप्तान के रूप में प्रतिभाग किया। 2018 में वह नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस दिल्ली के लिए चयनित हुई और 2019 में केन्या और बांग्लादेश में खेलने गई। 2020 में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और फर्स्ट खेलो इंडिया में प्रतिभाग किया।

फाइल फोटो

2021 में फर्स्ट हॉकी इंडिया सीनियर वूमेन इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चेम्पियनशिप में कप्तान और बेस्ट मिड फील्डर का अवार्ड जीता। हाल ही में पुणे मे आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमेन नेशनल चैम्पियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। जिसमें अच्छे प्रदर्शन के चलते मनीषा ने हॉकी इंडिया सीनियर वुमेन नेशनल टीम में जगह बनाई। उनके गांव और विद्यालय में जश्न मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!