चीख में बदली छठ की खुशियां, ट्रेन की चपेट में आए मासूम भाई-बहन…
छठ पूजा कर लौट रहा था परिवार, बालक की मौत,,मां-बाप ने लाइन क्रास की, पीछे छूट गए दोनों बच्चे..

: हरिद्वार जिले में लक्सर क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा..
पंच नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में छठ पूजा की खुशियां एक परिवार के लिए अचानक मातम में बदल गई। मां-बाप के साथ छठ पूजा कर लौट रहे दो मासूम भाई-बहन ट्रेन में चपेट आ गए। दरअसल, रेलवे लाइन पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ गई। मां-बाप ने तो लाइन क्रास कर ली, पर बच्चे पीछे रह गए। हादसे में बालक की मौत हो गई। जबकि बच्ची को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मूलरूप से बिहार के सीवान निवासी अरविंद कुमार लक्सर की एक टायर फैक्ट्री में काम करता है। वह कस्बे में ही किराये पर कमरा लेकर रहता है।

अरविंद की पत्नी छठ का व्रत रखा था। पति-पत्नी अपने साथ 12 साल बेटे दीपांशु और 10 साल की बेटी आयुषी को लेकर सूर्य को अर्ध्य देने के लिए गए थे। वापस लौटने के दौरान रेल ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन पार करने के दौरान सहारनपुर से मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई। अरविंद और उनकी पत्नी लाइन क्रास कर गए लेकिन उनके बच्चे ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। अस्पताल ले जाने पर दीपांशु को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि आयुषी को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।