पंच👊नामा ब्यूरो
नई टिहरी: मुनिकीरेती थाने की पुलिस और टिहरी एसओजी लगातार नशे के धंधेबाजों पर कहर बनकर टूट रही है। टीम ने एक बार फिर चरस तस्कर को गिरफ्तार करते हुए करीब एक लाख रुपये की चरस बरामद की है। पूछताछ में पता चला है कि ऑर्डर पर एक किलो चरस उत्तरकाशी से ऋषिकेश लाई जा रही थी। तस्कर ने अपने कुछ साथियों के नाम भी उगले हैं। पुलिस व एसओजी जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी कर सकती है।
टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर इन दिनों पुलिस और एसओजी मिलकर नशे के तस्करों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर गहन पतारसी सुरागरसी के बाद मुनिकीरेती इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी व टिहरी एसओजी प्रभारी लखपत बुटोला के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की एक टीम ने धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और मुनि की रेती थानाक्षेत्र में माचिस फैक्ट्री जाने वाले रास्ते से घेराबंदी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी भूपेंद्र कुमार s/o स्वर्गीय विनोद कुमार निवासी ग्राम भटवाड़ा पट्टी नैलचामी थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल हाल बुरासवाडी निकट श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी जेबीएम चंबा के कब्जे एक किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला है कि चरस ऑर्डर पर धौंतरी उत्तरकाशी से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2-प्रभारी एसओजी एल.एस.बुटोला
3-उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडे
4-एचसीपी योगेंद्र सिंह
5-कॉन्स्टेबल राकेश कुमार
6- कॉन्स्टेबल अनिल सालार