पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पहले अल्मोड़ा और फिर पौड़ी जेल से सुपारी लेकर हत्या की साजिश बेनकाब होने के बाद अब तिहाड़ जेल से सुनील राठी के नाम पर रंगदारी का मामला सामने आया है। एक अनजान शख्स ने खुद को सुनील राठी का दुर्गा बताते हुए देहरादून के एक प्रॉपर्टी डीलर से 25 लाख रुपए की मांग की है। खौफजदा व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हाल ही में अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम के कुछ गुर्गों को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जो रंगदारी मांगने के साथ-साथ सुपारी लेकर हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने निकले थे। जबकि दो सप्ताह पहले ही एसटीएफ ने पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि के शूटरों को गिरफ्तार करते हुए हरिद्वार के मंगलोर क्षेत्र निवासी ऑनर किलिंग के साजिशकर्ता दो सगे भाइयों को भी धर दबोचा। ताजा मामला दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ा बताया जा रहा है।
दरअसल, इन दिनों कुख्यात सुनील राठी तिहाड़ जेल में बंद है। देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में देहरा खास निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर गुलफाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे दो अलग-अलग नंबरों से लगातार फोन कॉल आ रही है। फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम अनिल बता रहा है। उसका कहना है कि वह तिहाड़ जेल से सुनील राठी का गुर्गा बोल रहा है और 25 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस मामले में पटेलनगर इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने पूरे मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और एसओजी दोनों मोबाइल नंबरों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।