पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
रुड़की: जिले में खनन माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि अवैध खनन का विरोध करने पर किसानों को ही पीट डाला। गुस्साए ग्रामीण घायलों को ट्रैक्टर ट्राली में बैठाकर हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस जाम खुलवाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।
पथरी, लक्सर, श्यामपुर और बुग्गावाला की तरह रुड़की के रामपुर गांव में खनन माफिया सक्रिय हैं। नदी के साथ-साथ आसपास के खेतों में भी जमकर खनन किया जा रहा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दबंगई का हाल यह है कि किसानों ने विरोध किया तो माफिया ने उन पर हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घायलों को ट्रैक्टर ट्राली में बैठाकर हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल ग्रामीण खनन माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर बुलाई गई है।